मनोरंजन: बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। कई बार उनके बयानों के कारण वो ट्रोल भी हो चुकी है परंतु पैपाराजी के साथ जया बच्चन का व्यवहार हमेशा से सुर्खियों में रहा है। अब एक इवेंट में एक्ट्रेस ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों वह पैपाराजी पर भड़क जाती है।
गुस्से में बोली जया बच्चन
हाल ही में जया बच्चन एक इवेंट में शामिल हुई। इस इवेंट में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े हुए कई किस्से ऑडियंस को बताए परंतु बाद में शो की होस्ट ने उनसे सवाल करते हुए पैप्स के साथ रिश्ते पर बात की। इस पर जया बच्चन ने काफी गुस्से में जवाब दिया। इवेंट में जया बच्चन ने सरेआम कह दिया कि पैप्स के साथ उनका रिश्ता हमेशा से जीरो ही रहा है।
जया ने कहा कि – ‘कौन हैं ये लोग क्या उन्हें देश के लोगों को रिप्रेजेंट करने की ट्रेनिंग दी गई है? आप उन्हें मीडिया कहते हैं? मगर ये जो बाजार ड्रेन पाइप टाइट गंदे-गंदे पैंट पहन कर हाथों में मोबाइल लेकर आते हैं उन्हें लगता है कि वो कुछ भी कर सकते हैं कुछ भी बोल सकते हैं आखिर कहां से आते हैं ऐसे लोग’।
कहां से आते हैं ये पैप्स?
जया ने अपनी बात रखते हुए पैपाराजी पर काफी सवाल उठाए। वह उन पर भड़क गई। मीडिया के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो खुद भी एक मीडिया प्रोडक्ट हैं। उनकी पिता जी जर्नलिस्ट थे और इसी कारण से उनके दिल में मीडिया पर्सन्स के लिए काफी इज्जत है लेकिन उन्होने पैप्स की इस दौरान काफी आलोचना की।
जया का कहना है कि – ‘आप उन्हें मीडिया कहते हैं मैं मीडिया फैमिली से ही ताल्लुक रखती हूं, मेरे पिता जी जर्नलिस्ट थे लेकिन ये पैप्स कहां से आते हैं किस तरह का एजुकेशन है क्या बैकग्राउंड है। सिर्फ इसलिए कि वो सोशल मीडिया एक्सेस करते हैं उन्हें कोई भी हक नहीं बनता ऐसा व्यवहार करने का मुझे परवाह नहीं अगर लोग मुझसे इस बात के लिए नफरत करें’।
एक्ट्रेस का कहना है कि यदि उनसे कोई नफरत करता है तो ये उनका अपना ओपिनियन है परंतु उन्हें ये बिल्कुल पसंद नहीं है कि कोई चूहे की तरह उनके घर में मोबाइल फोन लेकर चला जाए।
बता दें कि जया बच्चन पैपाराजी के इन व्यवहारों को लेकर बात कर चुकी है। इसी वजह से वो सुर्खियों में भी रहती है और पैप्स के साथ उनका रिश्ता कैसा है यह भी सभी जानते हैं।
