Highlights:
- पंजाब में ‘स्वच्छता दी लहर’ अभियान का शुभारंभ, मंत्री ने खुद सफाई कर पेश की मिसाल।
- 15-दिवसीय अभियान में राज्यभर के सफाई कर्मी प्रतिदिन अतिरिक्त समय देंगे।
- NGO ने कचरे से बनी उपयोगी वस्तुओं की प्रदर्शनी आयोजित कर पर्यावरण जागरूकता बढ़ाई।
जालंधर, 25 अक्टूबर 2024: पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने जालंधर में ‘स्वच्छता दी लहर’ अभियान की शुरुआत की। इस 15-दिवसीय अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और इसे एक सामूहिक जिम्मेदारी के रूप में बढ़ावा देना है। अभियान 24 अक्टूबर से शुरू होकर 7 नवंबर तक चलेगा, जिसमें पंजाब सरकार और जनता मिलकर स्वच्छता को प्रोत्साहित करेंगे।
मंत्री का संदेश और अभियान का उद्देश्य
अभियान का शुभारंभ करते हुए डॉ. रवजोत ने खुद सड़क पर सफाई कर एक मिसाल पेश की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने घरों में सफाई का ख्याल रखते हैं, वैसे ही हमें अपने आस-पास की सफाई की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने-अपने इलाकों में इस अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग दें और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
सफाई कर्मियों की विशेष भागीदारी और प्रयास
इस अभियान के अंतर्गत, राज्यभर में नागरिक निकाय के सफाई कर्मी अपने नियमित कार्य के साथ-साथ प्रतिदिन एक अतिरिक्त घंटे का समय स्वच्छता के प्रयासों में लगाएंगे। मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार स्वच्छ पेयजल, बेहतर सड़क और मजबूत सीवेज प्रणाली जैसी बुनियादी सुविधाओं को भी प्राथमिकता देगी। उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने का वादा किया।
अभियान के दौरान, जगदंबे हैंडीक्राफ्ट्स वुमेन वेलफेयर सोसाइटी नामक एक NGO ने कचरे से बनी उपयोगी वस्तुओं की प्रदर्शनी भी आयोजित की। मंत्री ने इस प्रदर्शनी का दौरा कर NGO की महिलाओं के प्रयासों की सराहना की और उन्हें प्रेरणादायक बताया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पंजाब सफाई कर्मचारी यूनियन के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल, विधायक रमन अरोड़ा, विशेष सचिव और स्थानीय निकाय निदेशक गुरप्रीत सिंह खैरा, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन अमृतपाल सिंह, जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल, जालंधर नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन, और जॉइंट कमिश्नर डॉ. सुमनदीप कौर उपस्थित थे।