जालंधरः पंजाब सरकार की तरफ से अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। सरकार ने इस बार रैवेन्यू विभाग में फेरबदल किया है। सरकार की ओर से 74 तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों के तबादले किए हैं। जिसकी सूची जारी कर दी गई है। तबादलों में स्वपनदीप कौर नए तहसीलदार-1 और गुरप्रीत सिंह सब रजिस्ट्रार-1 होंगे। इसी के साथ राम चंद को जालंधर-2 का तहसीलदार व सब रजिस्ट्रार का पदभार सौंपा गया। जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनके नामों की लिस्ट इस प्रकार है।