जालंधर, ENS: बस्तीयाद इलाके में महंतों को लेकर हंगामा होने का मामला सामने आया है। वहीं इस मामले को लेकर एक महंत ने घिन्नी नामक महंत पर चिट्टा पीने के आरोप लगाए है। महंत ने कहा कि उनके हलके में नकली महंत घूम रहे है और चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। उक्त महंत ने कहा कि जब वह मौके पर पहुंचे तो उक्त नकली महंत मौके से फरार हो गए। महंत ने कहा कि वह नकली महंत को लेकर थाना में शिकायत देने के लिए आए है।
उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले भी नकली महंत एक घर में घुस गया था। जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था। उक्त नकली महंत को एक अन्य महंत ने द्वारा चेला बनाए जाने के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि चोरी की वारदातों को अंजाम दे। महंत ने आरोप लगाए है कि उक्त नकली महंत उन्हें धमकियां देता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उक्त नकली महंत भार्गव कैंप के रहने वाले है। वह उनके अपने अंग के साथ छेड़छाड़ करके उनके ऊपर आरोप लगाने की धमकियां दे रहे है।