जालंधर, ENS: महानगर में लांबड़ा के पास एक भीषण सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। वहीं आज शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे एक बेकाबू कैंटर चालक ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई। वहीं कैंटर चालक ने पैदल जा रहे व्यक्ति को भी अपनी चपेट में ले लिया। मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं अन्य 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नए मॉडल की फॉर्च्यूनर के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान फॉर्च्यूनर में बैठे लोगों को गंभीर चोटें आई है। घटना में जख्मी हुए लोगों को तुरंत पुलिस और राहगीरों द्वारा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना लांबड़ा की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। इस हादसे में कैंटर चालक को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।