चोरों ने 5वीं बार स्कूल को बनाया निशाना, शिकायत के तीन घंटे बाद पहुंची पुलिस
जालंधर, ENS: महानगर में सुरक्षा व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है, एक तरफ मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था और दूसरी तरफ चोर सरकारी स्कूल के गेट लेकर फरार हो गए। वीरवार सुबह सूरानुस्सी के सरकारी प्राइमरी स्कूल में विद्यार्थियों के लिए बनाए जा रहे बाथरूम का गेट चोर लेकर फरार हो गए, जिसकी शिकायत के प्रबंधकों ने पुलिस को दी लेकिन उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस तीन घंटे बाद पहुंची। स्कूल अध्यापक बलकार सिंह ने बताया कि रोजाना की तरह वह बुधवार को स्कूल बंद करवाकर घर गये थे।
जब वीरवार सुबह आठ बजे के करीब स्कूल पहुंचे तो देखा कि नये बन रहे बाथरूम के गेट ही नहीं थे। स्कूल में पहले भी कई बार चोरियां हो चुकी हैं जिसमें चोर कंप्यूटर, सिलेंडर, एसी, पंखे, पांच क्विंटल गेंहू और अन्य सामान ले गए। जिसकी पुलिस को शिकायत की लेकिन आजतक एक भी मामला हल नहीं हुआ। चोरी स्कूल की बाउंड्री नीची होने पर फांदकर अंदर दाखिल हुये थे। उन्होंने स्कूल के सामान की सुरक्षा को लेकर सिक्योरिटी गार्ड की मांग की थी, स्कूल में जितनी बार भी चोरी हुई उसकी जानकारी शिक्षा विभाग को लिखित में जानकारी भेजी थी। स्कूल में कंप्यूटर आते ही चोरों ने हाथ साफ कर दिया, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्कूल प्रबंधकों ने बताया कि पहले चोरी होने के मामले अभी तक हल नहीं हुए कि दोबारा फिर चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने को कहा है ताकि चोरों के मन में पुलिस का डर बना रहे और वारदातों पर नकेल कसी जाए।