जालंधरः वेस्ट हलके में अलर्ट के बावजूद एक और चोरी की घटना सामने आई है। चोर बेखोफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। मॉडल हाउस मेन गुरुद्वारा के सामने शनिवार देर रात चोरों ने धामी मैडीकल की दुकान को निशाना बनाया। चोरी का पता सुबह चला जब दुकान मालिक दुकान खोलने पहुंचा।
दुकानदार का कहना है कि उन्होंने जब सुबह 10 बजे दुकान खोली तो सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने बताया कि चोर दुकान से दवाइयों समेत गल्ले में रखे 13 हजार रुपए लेकर फरार हो गए है। चोर छत के रास्ते से दुकान में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि दुकान के बैक साइड एक बिल्डिंग का काम चल रहा है।
लगता है कि चोर उसी रास्ते से छत पर चढ़े और दुकान के ऊपर बने बाथरूम के रौशनदान से होते हुए दुकान में दाखिल हुए है। उन्होंने कहा कि चोरी से करीब 35 से 40 हजार रुपए का नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चोरों ने तोड़ दिए है। पुलिस को सूचित कर दिया गया है।