जालंधर, ENS: शहर में लूटपाट और चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं बस स्टैंड के पास स्थित एक ढाबे को बीती रात चोर ने निशाना बनाया है। जहां से चोर नगदी लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए कांता चौहान पराठा जंक्शन की मालकिन ने बताया कि चोर उनके ढाबे से हजारों की नगदी व मोबाइल चुराकर फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि ढाबे के अंदर वर्कर्स सो रहा था, लेकिन उसे चोरो द्वारा वारदात को अंजाम देने की भनक तक नहीं लगी।
ढाबा मालिक ने बताया कि चोरी का पता सुबह उस समय चला जब वर्कर उठा तो उसने देखा कि गला बिखरा हुआ है और मोबाइल भी गायब था। कानता ने बताया कि बीती रात चोर जंगला फानद कर गले से लगदी व वर्कर के मोबाइल चुरा कर लेंगे l चोर लगभग 12 हजार के करीब नगदी ले गए हैं। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। वहीं पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।