जालंधर, ENS: थाना डिवीजन न 4 के अतर्गत आते मखदूमपुरा में दो पक्षों मे ईंट पत्थर चले। हालांकि इसमें कोई हताहात नहीं हुआ। घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है दोनों पक्षों की ओर से जमकर ईंट पत्थर बरसाए गए।
Jalandhar: इस इलाके में 2 पक्षों में हुआ टकराव, जमकर चलें ईंट-पत्थर#Jalandhar #CCTV pic.twitter.com/P9DhEvsp9n
— Encounter India (@Encounter_India) August 19, 2024
वहीं जीवनलाल नामक व्यक्ति ने आरोप लगाते हुए कहा कि पड़ोस मे रहने वाले कुछ लोग रंजिश रख रहे है, जिसके चलते आए दिन वह उनसे झगड़ा करते रहते हैं। जीवनलाल ने कहा कि पड़ोसियों द्वारा आज भी ईंट-पत्थर व तेजधार हथियार के साथ घर पर हमला किया गया। इस दौरान उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस नें कहा कि शिकायत आई है मामले की जांच की जा रही है।