जालंधर (ENS) : थाना कैंट के अधीन आते दीप नगर में इंसानियत शर्मसार का मामला सामने आया है। जहां सेंट जोसेफ कानवेंट स्कूल के टीचर ने 12 वर्षीय छात्रा के साथ अश्लील हरकते की है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब स्कूल में छुट्टियां होने पर बच्ची ने पयानों के टीचर आरोपी टोबियस थापर द्वारा किए गए दुष्कर्म की बात चाची को बताई। पुलिस ने बच्ची की मां द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
इस मामले की शिकायत मिलने पर आरोपी टोआरोपी बियस थापर पर पुलिस ने आईपीसी धारा 376 एबी व 506 के अलावा 4, 6 पोक्सो एक्ट 2012 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। बच्ची की मां ने पुलिस को दिए अपने बयानों में कहा कि वह लोगों के घरों का काम करती है। उसकी बच्ची अब छुट्टियां होने के कारण पास रहती चाची के यहां रह रही थी। उस बच्ची ने अपनी चाची को बताया कि उसके स्कूल में पढ़ाता एक अध्यापक पिछले एक वर्ष से उसका यौन शोषण करता आ रहा है।
शिकयात के अनुसार अध्यापक बच्ची को रोजाना पुरानी कैंटीन में बुला कर अंदर से दरवाजा बंद करने के बाद उसकी आंखों पर पट्टी बांध कर उसके साथ गलत हरकतें करता रहा है। इसके साथ ही अध्यापक द्वारा बच्ची को घर में बताने को लेकर धमकियां देता था कि अगर उसने इस संबंध में किसी को बताया को वह उसे जान से मार देगा। मां के अनुसार जब बच्ची स्कूल जाती थी को बेहद डरी और सहमी दिखाई देती थी। परिवार द्वारा जब प्यार से उससे पूछा गया तो सारी घटना का पता चला।
इस मामले में स्कूल मैनेजमेंट से संपर्क करना चाहा लेकिन हो नहीं पाया, यदि स्कूल मैनेजमेंट अपना पक्ष रखना चाहती है तो उसे भी प्रकाशित किया जायेगा।