लोगों का आरोप- पानी पनप रहे मच्छर, बीमारी फैलने का डर, प्रशासन बेखबर
जालंधरः नार्थ हलके के अधीन पड़ते वार्ड नंबर 3 नजदीक डॉ. अम्बेडकर भवन के साथ वाली गली गदाईपुर में पिछले 10 दिनों से सीवरेज बंद पड़ा है। जिसके विरोध में इलाका निवासियों ने सीवरेज के पानी में खड़े होकर नगर निगम के खिलाफ नारेबारी की। इलाका निवासियों का कहना है पूरी गली में सिवरेज का पानी बदबू मार रहा है। पानी के ऊपर सैकडों मच्छर पनप रहे है, जिससे इलाके में बीमारी फैलने का डर बना हुआ है, लेकिन प्रशासन इसको लेकर गंभीर नहीं है।
इलाकावासी शांति सुरजीत कुमार, शकीला, सनी, रीता देवी, शामू, ममता देवी, सुनील राजवीर का कहना है कि प्रशासन को भी कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन को हल नहीं निकाला जा रहा। वार्ड नंबर 3 के पार्षद पति रवि सैनी को भी कई बार फोन कर चूके है, हर बार उनका कहना है कि आज कल में इस समस्या का हाल हो जाएगा मगर समस्या जैसे की तैसी ही है। लगता है प्रशासन किसी बड़ी बीमारी के इंतजार में है। लोगों का कहना है कि इस समस्या का जल्द से जल्द हल किया जाए, अगर कोई बड़ा कदम नहीं उठाया जाता तो प्रदर्शन को तेज करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। दूसरी तरफ पार्षद पति रवि सैनी ने उन्होंने बताया कि समस्या उनके ध्यान में है। कुछ दिन से मोटर खराब थी उसे सुबह तक ठीक करवा लिया जाएगा और कल शाम तक इस सीवरेज के गंदे पानी का हाल किया जाएगा।