जालंधर, ENS: महानगर में चोरी और लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहे। आए दिन रोजाना क्राइम की वारदातें बढ़ रही है। ताजा मामला डीऐवी कॉलेज के नजदीक शीतल नगर से सामने आई है। जहां सब्जी विक्रेता को लुटेरों ने निशाना बनाया है। पीड़ित ने बताया कि वह घर से सब्जी मंडी में सब्जी लेने के लिए निकाला था।
इस दौरान घर से कुछ ही दूरी पर गली में 2 युवकों ने उसे रोक लिया। लुटेरे पीड़ित की जेब से नगदी और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना वहीं लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि लुटेरे पीड़ित के पास से 200 रूपए और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। आए दिन हो रही वारदातों से पुलिस की कार्रगुजारी पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए है।