जालंधर, ENS: महानगर में लूट की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। आए दिन पुलिस से बेखौफ होकर लुटेरे सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हालत यह हो गए कि अब ई श-रिक्शा में बैठी सवारियां भी सेफ नहीं रही। ताजा मामला सबसे व्यस्त रहने वाली रोड पर स्थित खालसा स्कूल के बाहर से सामने आया है, जहां शाम 7.30 बजे बाइक सवार लुटेरों ने ई-रिक्शा में बैठी महिला की कान की बालियां छीनने की कोशिश की, लेकिन महिला ने बहादुरी दिखाते हुए लुटेरे का हाथ पकड़ लिया।
जिसके बाद बाइक लुटेरे महिला से हाथ छुड़ाकर घटना स्थल से वारदात को अंजाम दिए बिना फरार हो गए। गनीमत यह रही कि चलती ई रिक्शा से महिला बाल बाल गिरने से बच गई। हैरानी की बात यह है कि घटना स्थल से कुछ दूरी पर पुलिस का नाका लगा रहता है, उसके बावजूद बेखौफ लुटेरे नाके की परवाह किए बिना रोड पर चलती ई रिक्शा में बैठी सवारियों को निशाना बनाने में जुट गए है। महिला का कहना है कि लुटेरे सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसकी शिकायत जब भी पुलिस को की जाती है तो पुलिस लुटेरों को पकड़ने का आश्वासन दे देती है।