जालंधर, ENS: टांडा फाटक के पास कपूरथला रेलवे लाइन पर युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इस घटना में युवक का शरीर 2 हिस्सों में बंट गया। मृतक की पहचान छोटू कुमार सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी बिहार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एएसआई हीरा सिंह ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। मामले की जानकारी देते हुए एएसआई ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि युवक ने सुसाइड किया है।दूसरी तरफ प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि युवक काफी देर से पटरी पर लेटा हुआ था। अक्सर इस जगह हर रोज नशेड़ी बैठकर नशा करते हैं। कई बार लूट की घटनाएं भी हो चुकी हैं। एएसआई ने कहा कि फिलहाल यह सुसाइड लग रहा है।