जालंधर, ENS: फिल्लौर के गांव बिलगा अंतर्गत पट्टी नीलोवाल की रहने वाली दो महिलाओं के साथ अंधविश्वास के नाम पर हजारों रुपये की ठगी की गई। पीड़ित महिलाओं ने आरोप लगाया कि फिल्लौर के ब्रह्मपुरी मोहल्ले की रहने वाली एक महिला ने पैसे दोगुने करने के बहाने से उनसे बड़ी रकम हड़प ली। इस संबंध में जानकारी देते हुए बख्शो पत्नी मंगत राम और सनीता रानी पत्नी कश्मीर लाल, निवासी पट्टी नीलोवाल बिलगा ने बताया कि उन्हें कहा गया था कि पैसे एक पेटी में रख दें और 5 दिनों बाद वह रकम उन्हें दोगुनी होकर मिल जाएगी।
इस दौरान उन्हें उस कमरे में प्रवेश करने से सख्त मना किया गया था। पीड़ितों ने बताया कि सुबह जब वे पैसों के बारे में पूछने गए तो आरोपी महिला ने फोन पर बहाना बना दिया कि वह कहीं बाहर गई हुई है। अगले दिन सुबह जब फिर घर गए तो ना तो महिला घर मौजूद थी और ना ही उसका फोन चल रहा था। इस दौरान आरोपी के परिजन कुछ अज्ञात युवकों को साथ लेकर आये और पीड़ित महिलाओं से गाली-गलौज व मारपीट की, जिसके बाद उन्हें फिल्लौर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामले की शिकायत प्रशासन से की गई तो फिल्लौर के एसएचओ अमन सैनी ने कहा कि लोगों को अंधविश्वास से बचना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पैसे दोगुना करने जैसी कोई भी बात वास्तविकता में संभव नहीं होती। यदि कोई व्यक्ति इस तरह की ठगी करता है तो पुलिस मामले की गहनता से जांच कर संबंधित कानूनी कार्रवाई करेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह का पैसा लगाने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें, ताकि ठगी का शिकार होने से बचा जा सके।
