जालंधर, ENS: महानगर के Central Town स्थित Jakir Hussain Salon में महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर शुक्रवार को जमकर हंगामा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार पाॅश एरिया की रहने वाली एक महिला बाल बनवाने के लिए सैलून में आई थी, इसी दौरान सैलून के एक कर्मी ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी।
महिला ने विरोध जताया तो आरोपी ने उससे अभद्र भाषा में बात की। इसके बाद महिला ने अपने परिजनों को फोन कर मौके पर बुला लिया। थोड़ी ही देर में थाना तीन की पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। थाने में पहुंचने के बाद आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए महिला से माफी मांगी।
बताया जा रहा है कि राजनीतिक दबाव के चलते पीड़ित पक्ष को शिकायत वापिस लेने पर मजबूर होना पड़ा। आरोपी युवक ने महिला से माफी मांगी, जिसके बाद दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया।
इस घटना पर सैलून मालिक जाकिर हुसैन ने कहा कि उनके परिवार का सैलून कारोबार जालंधर में पिछले 50 सालों से चल रहा है और कभी ऐसी कोई घटना नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इस युवक की हरकत से हमारी सालों की मेहनत पर धब्बा लगा है। हमने तुरंत उसे नौकरी से निकाल दिया है। मालिक ने ग्राहकों को आश्वासन दिया कि उनके सैलून में हमेशा से पारिवारिक माहौल रहा है और आगे भी वैसा ही बना रहेगा।