जालंधर, ENS: देहात के नकोदर में स्थित गांव रायपुर गुजरां में इंसानियत शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां बेरहमी से महिला से मारपीट का करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस वायरल को लेकर पंजाब राज्य महिला आयोग ने मामले में संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट तलब की है। आयोग ने अधिनियम 2001 की धारा 12 के तहत कार्रवाई करते हुए सख्त निर्देश जारी किए हैं।
महिला की बेरहमी से मारपीट, चेयरपर्सन राज लाली गिल ने दिए जांच के निर्देश, देखें वीडियो #BREAKING #viralvideo #war #encounternews
India and Pakistan #IranVsIsrael #ENGvsIND pic.twitter.com/dvAx4geaVZ— Encounter India (@Encounter_India) June 18, 2025
इस पर महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने निर्देश दिए हैं कि किसी वरिष्ठ अधिकारी से तुरंत जांच कराई जाए और पूरी रिपोर्ट वीरवार तक आयोग कार्यालय में भेजी जाए, ताकि आगे की सख्त कार्रवाई की जा सके। दरअसल, वायरल वीडियो में गांव रायपुर गुजरां के गुरजीत सिंह और हाथों में चूड़ा पहने महिला मिलकर पीड़िता से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर महिला को पीटने का एक वीडियो राजविंदर सिंह नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया था। वीडियो में एक व्यक्ति और महिला (हाथ में चुड़ा पहने हुईं थी) एक बुजुर्ग महिला को बुरी तरह से जमीन पर लेटा कर पीट रहे हैं। वीडियो शेयर करने वाले राविंदर सिंह ने वीडियो के साथ लिखा था कि जालंधर के नकोदर तहसील के रायपुर गुजरां गांव का यह व्यक्ति गुरजीत सिंह है। महिला आयोग के एक्शन के बाद पुलिस ने भी वीडियो को लेकर संज्ञान लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।