जालंधर, ENS: भगवान वाल्मीकि चौक के अधीन आते रैणक बाजार में लगातार अवैध कब्जों को लेकर नगर निगम की टीम द्वारा खाना पूर्ति के लिए कार्रवाई की जाती है। ऐसा ही नजारा आज फिर से देखने को मिला है। दरअसल, आज थाना 4 की एसएचओ सहित नगर निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी। इस दौरान पुलिस और नगर निगम द्वारा वीडियोग्राफी भी की गई थी।
लेकिन एक बार फिर से नगर निगम और थाना 4 की पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए कुछ सामान जब्त किया गया। हैरानी की बात यह है कि अभी टीम दफ्तरों में भी नहीं पहुंची है, लेकिन दुकानदारों द्वारा फिर से अवैध कब्जे कर लिए गए है। वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम कार्रवाई करते हुए अभी फूलांवाले चौक तक ही पहुंची है, लेकिन दूसरी ओर रैणक बाजार में फिर से अवैध कब्जे के साथ बाजार सज गया।
ऐसे में देखना यह है कि क्या नगर निगम और थाना 4 की प्रभारी द्वारा क्या अवैध कब्जे करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी या फिर इसी तरह से अवैध कब्जे दुकानदारों द्वारा लगाकर ट्रैफिक की समस्या को बरकरार रखा जाएगा। दरअसल, हर बार नगर निगम की टीम कार्रवाई करने का दावा तो करती है, लेकिन दुकानदार इस कार्रवाई की कोई परवाह नहीं करते। यही कारण हैकि आधे घंटे की कार्रवाई की भी दुकानदारों ने परवाह नहीं की और फिर से अवैध कब्जे कर दुकानें सजा ली।