जालंधर, ENS: जिले में आरटीओ कार्यालय में विजिलेंस की टीम में दबिश दी है। मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस की टीम द्वारा दफ्तर में दस्तावेज खंगाले जा रहे है। इस दौरान दफ्तर के कर्मियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं विजिलेंस विभाग की टीम ने मीडिया से दूरी बनाई हुई है।
आज विजिलेंस की दबिश को लेकर आरटीओ दफ्तर के कर्मियों में हड़कंप मच गया। वहीं दफ्तर के कमरे को लॉक करके अधिकारियों द्वारा रिकार्ड खंगाला जा रहा है। इस दौरान कमरे के बाहर कर्मी को बिठा दिया गया है और किसी को दफ्तर में जाने नहीं दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस की टीम द्वारा पंजाब भर में आरटीओं के दफ्तरों में दबिश दी गई है।