जालंधर (ens): बॉडीबिल्डर और एक्टर वरिंदर सिंह घुम्मन का पार्थिव शरीर जालंधर जमशेदपुर पहुंच गया है। पार्थिव शरीर को देखकर परिवार का रोल रो कर बुरा हाल हो रहा है। वरिंदर घुम्मन का अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे मॉडल टाउन श्मशानघाट में किया जाएगा। देर रात मौत पर परिवार का बयान सामने आया। इस मामले में जानकारी देते हुए घुम्मन के भतीजे ने बताया कि वह सर्जरी करने के लिए अमृतसर के फोर्टिस हॉस्पिटल में गए थे।
जहां घुम्मन की कार्डियक अटैक आने से मृत्यु हो गई। दूसरी ओर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें अस्पताल में भारी हंगामा हो गया। इस दौरान घुम्मन के दोस्त ने कहा गया कि इलाज दौरान मौत होने की परिजनों द्वारा डॉक्टर से वीडियो मांगी जा रही है। लेकिन वह वीडियो नहीं दे रहे। जिस कारण भारी हंगामा भी हुआ।
वहीं शिवम डॉक्टर ने बताया कि इलाज के दौरान मौजूद सभी डॉक्टर ड्यूटी खत्म करके जा चुके है। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण वरिंदर की मौत हुई है। वरिंदर का शव नीला पड़ चुका है। परिजनों ने आरोप लगाया कि परिवार से बात किए बिना बॉडी को पैक कर दिया गया। इस दौरान 3 घंटे तक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत होने की रिकॉर्डिंग को लेकर मांग की गई।
इस घटना को लेकर घुम्मण के दोस्त ने अहम खुलासा करते हुए बताया कि सर्जरी के लिए बीते दिन अस्पताल में ऑपरेशन करवाने के लिए भर्ती हुए थे। शाम सर्जरी के दौरान 6.30 बजे वरिदंर को दो बार अटैक आया। जिसके बाद डॉक्टरों ने वरिंदर को मृत घोषित कर दिया।
जिसका पता चलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। बताया जा रहा घुम्मन का शव कुछ समय तक जालंधर पहुंच जाएंगा। घुम्मन का अंतिम संस्कार जालंधर में किया जाएगा। वरिंदर सिंह घुम्मन की मौत की खबर से राजनीतिक सामाजिक खेल और फिल्म इंडस्ट्री में शो की लहर फैल गई है। घुम्मन के प्रशंसक उनके घर भारी मात्रा मे पहुंच रहे हैं।
वरिंदर सिंह घुम्मन की मौत की खबर से राजनीतिक सामाजिक खेल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है। घुम्मन के प्रशंसक उनके घर भारी मात्रा मे पहुंच रहे हैं। कुछ समय पहले एनकाकाउंटर न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में घुम्मन के राजनीति में उतरने के फैसले पर मोहर लगाई थी। वह पंजाब की युवा पीढ़ी को नशे से निकाल कर खेलों की ओर जागरूक करने की मुहिम चलाने के उद्देश्य से राजनीति मे उतरने वाले थे।