जालंधरः पुरानी रंजिश में 2 पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। दोनों पक्षों ने तेजधार हथियार भी चलाए। घटना बस्तियात इलाके में पड़ती जल्लोबाल आबादी की है। हमले में घायल एक पक्ष के लोग सिविल अस्पताल पहुंचे, इस दौरान दूसरे पक्ष के कुछ युवक मौके पर पहुंचे और दोबारा से हमला कर दिया।
सिविल अस्पताल की एमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने हंगामे को देखते हूटर बजाने शुरू कर दिए। जिसके बाद अस्पताल में तैनात पुलिस जवान, पैस्को सुरक्षा कम्पनी के इंचार्ज तथा थाना नंबर 4 के एएसआई हीरा लाल अरोड़ा मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला। पहले एक पक्ष के लोगों की पुलिस की मौजूदगी में एमएलआर काटी और फिर दूसरे पक्ष की एमएलआर काटी गई। पहले पक्ष के घायल करण निवासी जल्लोबाल आबादी ने बताया कि वह अपने परिजन राहुल निवासी बूटा पिंड के पास से गुजर रहा था, तभी पहले से घात लगा विक्की, उसके बेटे व अन्य लोगों ने हमला कर दिया।
वहीं दूसरे पक्ष के घायल विक्की निवासी केपी नगर ने बताया कि उसके बेटे सुलतान तथा अरमान पर हमला किया गया और बाद में सिविल अस्पताल में दोबारा उन पर हमला कर तीनों को घायल किया गया। वहीं थाना भार्गव कैप के एसएचओ मोहन सिंह का कहना है कि घायलों के बयान दर्ज कर लिए गए है, कानूनी कार्रवाई की जाएगी।