जालंधर, ENS: गोराया के प्लाई पत्तों से भरा ट्रक हाईवे पर पलट गया। गनीमत यह रही हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्रक चालक इंदरदीप सिंह ने बताया कि घटना में उसे मामूली चोटें आई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंच गई। सड़क सुरक्षा फोर्स के इंचार्ज एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें थाना गोराया से सूचना मिली थी कि गोराया हाईवे पर एक ट्रक पलटा हुआ है। एएसआई ने कहा कि जब वह मौके पर पहुंचे तो ट्रक चालक को प्राथमिक चिकित्सा दी गई और उससे बातचीत की गई।
उसने बताया कि वह होशियारपुर से हम्बड़ा प्लाई पत्ता लोड करके जा रहा था। ट्रक का प्रेशर पाइप लीक होने के कारण ट्रक नियंत्रण से बाहर होकर सिक्स लेन से लिंक रोड पर जाकर पलट गया। किसी प्रकार के नुकसान से बचाते हुए और मजदूरों की मदद से पलटे ट्रक से सामान को दूसरे ट्रक में लोड किया गया। वहीं सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क किनारे किया। जिसके बाद सड़क पर आ रही आवागमन की समस्या को दूर कर मार्ग को पुनः चालू कराया गया।