नकोदरः नेशनल हाईवे पर ट्रक में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। हादसे में ट्रक का कैबिन पूरी तरह जल गया। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया जिससे सारा ट्रक जलने से बचाव हो गया।
जानकारी मुताबिक, सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब नकोदर जालंधर नेशनल हाईवे पर गांव गोहीर के पास लांबड़ा से नकोदर की तरफ आ रहे एक चावल से लोड ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। थाना सिटी, सदर पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। गणीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। इस दौरान सड़क की एक लेने का ट्रैफिक बंद कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि चिट्टी गांव में स्थित शैलर से चावल लोड कर ट्रक नकोदर आ रहा था इसी दौरान गोहीर पुल के पास ट्रक में स्पार्किंग के दौरान आग लग गई। समय रहते ट्रक के ड्राइवर कुलदीप सिंह ने गाड़ी को रोका और बाहर निकल गया था जिसके बाद ट्रक को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। ड्राइवर ने बताया कि ट्रक का कैबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। थाना सिटी प्रभारी अमन सैनी ने बताया कि थाना सदर प्रभारी बलविंदर सिंह के साथ उन्होंने रोड पर ट्रैफिक बंद करवाया और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।