जालंधर, ENS: महानगर में डीसी दफ्तर को जाती सड़क पर पेड़ गिर गया। यह पेड़ ट्रांसफार्म के पास हाईवोल्टेज तारों पर गिर गया। मिली जानकारी के अनुसार देर रात 2.45 बजे यह घटना हुई है। इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग को दे दी है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम और बिजली की टीम मौके पर पहुंच गई। जहां वन विभाग की टीम द्वारा सड़क से पेड़ को हटाने का काम किया जा रहा है।
चश्मदीद ने बताया कि दो खंभों के बीच सफेदे का पेड़ लगा हुआ था, जोकि अचानक हाईवोल्टेज तारों पर गिर गया। बिजली विभाग की टीम द्वारा हाईवोल्टेज तारों की रिपेयर किया जा रहा है। इस घटना को लेकर जहां लोगों द्वारा तूफान आने से पेड़ गिरने की वजह बताई जा रही है, वहीं विभाग के कर्मियों द्वारा अचानक पेड़ गिरने के बारे में कहा जा रहा है। उनका कहना है कि कोई तूफान आने से यह हादसा नहीं हुआ है।