जालंधर, ENS: महानगर को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर नगर निगम एक्शन मोड में आ गया है। ऐसे में सरकार ने खुले में सड़कों पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए है। ऐसे में सड़कों पर अब कूड़ा फैंकने वालो पर सख़्त कार्रवाई होनी शुरू हो गई है। इसके लिए अब सड़कों पर अब टीमों को तैयार किया गया है। नगर निगम के मेयर का विनीत धीर और नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि का कहना है।
शहर को हरा भरा रखने के लिए सरकार की ओर से ये सख्त कदम उठाया है। जिसके लिए अब जालंधर के मेयर विनीत धीर ने एक्शन शुरू किया है अब सड़कों पर कूड़ा फेंकने वाले लोग सावधान हो जाए। शहर के इलाको में अब टीमों को तैनात किया जाएगा।
जिसमें अगर कोई भी सड़कों पर कूड़ा फेंकता दिखाई दिया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ जुर्माना और एफ़आइआर दर्ज का प्रवाधान शामिल किया गया है। शहर में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई कल रात से शुरू की गई है। बीती रात भी कूड़ा फैंकने वाले पर कारवाई की गई है ओर मेयर ने चेतावनी दी है कि अब कूड़ा फैंकने वालो की शामत आ गई है।