जालंधर, ENS: पठानकोट चौक के पास अकबर कन्फेक्शनरी की होलसेल की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। जहां दुकान से चोर नगदी और सामान लेकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार दुकान में पहले भी चोरी हो चुकी है। जिसके बाद अब दोबारा से चोरों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर सवार 2 व्यक्ति जाते दिखे। जिसके बाद वह बाइक साइड पर लगाकर दुकान का ताला तोड़ने लग जाते है। इस दौरान एक अन्य युवक उनके साथ आ जाता है।
देखते ही देखते एक अन्य युवक भी घटना स्थल पर पहुंचते है। पीड़ित के अनुसार 4 चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। चोर दुकान से नगदी व सामान लेकर फरार हो जाते है। घटना की सूचना पीड़ित दुकानदार द्वारा पुलिस को दे दी गई है। पीड़ित का कहना है कि उसकी दुकान पर पहले भी पिछले साल चोरों द्वारा घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई थी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पिछले साल भी दी थी।
लेकिन अब दोबारा से चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। दुकानदार मोहम्मद सलीम ने बताया कि 35 से 40 हजार के सिक्के और सामान बोरी में डालकर ले गए। पीड़ित के अनुसार 3 लाख का नुकसान हो गया है। पीड़ित के अनुसार पिछले साल दीवाली के अगले दिन चोरों ने दुकान के शटर तोड़े थे, लेकिन उस समय बचाव हो गया।