जालंधर, ENS: महानगर में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला बस्ती अड्डे के पास करियाने की दुकान से चोरी का सामने आया है। जहां चोर दुकान से नगदी लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए अरोड़ा सुपर स्टोर के मालिक ने बताया कि चोर दुकान ने 20 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए।
मालिक के अनुसार बीते दिन उनके कैमरे बंद थे। ऐसे में आसपास की दुकान से सीसीटीवी कैमरे निकालने की कोशिश की जा रही है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। मालिक के अनुसार चोर देर रात शटर को किसी चीज से सेंटर से उखाड़ा कर अंदर घुसे और तिजौरी से नगदी लेकर फरार हो गए।