जालंधर, ENS: लूटपाट और चोरी की घटनाओं का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। जहां बेखौफ लुटेरे बैंकों के एटीएम को निशाना बनाने लगे है। यह पहली बार नहीं है कि लुटेरे बैंकों के एटीएम को निशाना बना रहे है। इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी है और बैंकों के अधिकारियों को एटीएम के बाहर सिक्योरिटी गार्ड तैनात करने की हिदायतें भी दी चुकी है। लेकिन अब ताजा मामला पठानकोट हाईवे पर स्थित गांव पंजाबी बाग के पास पीएनबी बैंक के एटीएम को चोरों द्वारा निशाना बनाने का सामने आया है।
जहां देर रात 2 चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटने की वारदात को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2 युवक पीएनबी के एटीएम में घुसे और उन्होंने सबसे पहले एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर दिया ताकि उनकी पहचान न हो सके। इसके बाद आरोपियों ने गैस कटर की मदद से एटीएम को काटना शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। थाना मकसूदां पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चोर एटीएम से नकदी निकालने में सफल हुए या नहीं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस मामले में लेकर मकसूदां के थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।