जालंधर, ENS: महानगर में लूटपाट और चोरी की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं ताजा मामला अली मोहल्ला में स्थित साहनी स्वीट्स की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना में एक्टिवा सवार 2 व्यक्ति दिखाई दे रहे है। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि सफेद रंग की एक्टिवा सवार लुटेरों द्वारा रात 3.12 बजे घटना को अंजाम दिया गया है।
उक्त चोर सिब्बल से दुकान का ताला तोड़कर दुकान में घुसे और दुकान को खंगालने लगे। मामले की जानकारी देते हुए हरीष साहनी ने बताया कि घटना की सूचना दुकानदार को सुबह 7 बजे पता चली। पीड़ित ने बताया कि अली मोहल्ला में उसकी दो दुकाने है। चोरों ने दुकानों को निशाना बनाते हुए तिजौरियों से नगदी लेकर फरार हो गए।
पीड़ित के अनुसार एक दुकान से 35 हजार रुपए और दूसरी दुकान से 70 हजार की नगदी लेकर चोर फरार हो गए। पीड़ित का कहना है कि उसने दूध वाले की पेमेंट रखी हुई थी और सुबह दूध वाले को यह पेमेंट करनी थी, लेकिन उससे पहले चोर सारी नगदी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना थाना 4 की पुलिस को दे दी है।