जालंधरः थाना-4 के अंतर्गत आती पुरानी बारादरी में चोर एडिशनल सेशन जज की कोठी में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। चोरी के बारे में जब जज के पियून को पता चला तो उसने थाना चार की पुलिस को सूचित किया। थाना-4 के जांच अधिकारी एएसआइ हीरा लाल ने जांच के दौरान चोर के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एडिशनल सेशन जज परविंदर सिंह राय को पुरानी बारादरी में कोठी अलॉट हुई है, लेकिन जज कोठी में शिफ्ट नहीं हुए हैं, जिसमें रिपेयर का काम चल रहा था। बुधवार रात चोर कोठी में रिपेयर के काम का फायदा उठाकर दाखिल हो गया। वह कोठी के अंदर से एक पानी की मोटर और बाथरूम से पानी की टूटियां चोरी करके ले गया। चोरी का पता सुबह एडिशनल सेशन जज के पियून अशोक कुमार को लगा तो उसने पुलिस को सूचना दी।
चोरी की सूचना पाकर मौके थाना-4 के जांच अधिकारी एएसआई हीरा लाल टीम सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच के दौरान चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि कोठी के आस पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है और वह चोर का रूट ब्रेक कर उसे गिरफ्तार कर लेंगे।