जालंधर, ENS: महानगर में चोरी की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। बेखौफ लुटेरे सरेआम चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला मकसूदा सब्जी मंडी में स्थित दुकान पर चोरी का सामने आया है। जहां चोर दुकान की तिजौरी से पैसे लेकर फरार हो गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कमरे में रिकॉर्ड हो गई। सीसीटीवी फुटेज में चोर की तस्वीर साफ दिखाई दे रही है। जहां चोर देखता है कि दुकान में कोई मौजूद नहीं है।
जिसके बाद वह काउंटर पर चढ़कर तिजौरी को खोलता है और काउंटर पर लेटकर तिजौरी से पैसे निकालने लगता है। जैसे ही चोर पैसे निकालता है तो दुकानदार अंदर से बाहर आ जाता है और चोर पैसे लेकर मौके से फरार हो जाता है। हालांकि घटना के दौरान एक बाइक सवार दुकान पर आकर रूकता है। लेकिन तब तक चोर मौके से फरार हो जाता है। घटना की शिकायत दुकानदार ने पुलिस को दे दी है। पुलिस का कहना है कि चोर को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पीड़ित ने बताया कि 50 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गया। मकसूदां सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित बेकरी संचालक पारस ने बताया कि दोपहर के समय दुकान पर दूध की सप्लाई आई हुई थी। वह दुकान के अंदर दूध की ट्रे व्यवस्थित करने में व्यस्त थे, इसी दौरान एक युवक दुकान में दाखिल हुआ। आसपास किसी के मौजूद न होने का फायदा उठाते हुए युवक ने सीधे गल्ले में हाथ डाला और उसमें रखी करीब 50 हजार रुपए की नकदी निकाल ली।
पारस के मुताबिक, कुछ ही पलों बाद उन्हें गल्ले से पैसे गायब होने का एहसास हुआ। उन्होंने तुरंत युवक को बाहर जाते देखा और उसका पीछा भी किया, लेकिन आरोपी तेजी से भाग निकला और भीड़भाड़ वाले इलाके का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना के बाद दुकान पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और आसपास के दुकानदार भी मौके पर एकत्र हो गए।
