जालंधर, ENS: महानगर में लूटपाट और चोरियां होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। हालांकि पुलिस चोरों को काबू करने के दावे कर रहे है, लेकिन हालात यह हो गए है कि बेखौफ चोर अब विवाह पार्टी में घुसकर घटनाओं को अंजाम देने लग गए है। वहीं ताजा मामला बीएसएफ चौक के पास स्थित बेस्ट वेस्टर्न होटल में चोरी का सामने आया है।जहां होटल में हो रही रिंग सेरेमनी में चोर सोने का हार लेकर फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम नाबालिग ने दिया है। बताया जा रहा है कि हार चोरी करने वाला नाबालिग चोर सूट-बूट पहन कर आया था। घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। वहीं पीड़ित परिवार द्वारा घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस गैंग को ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।
थाना नई बारादरी में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दिए बयान में 55 साल के हरमिंदर सिंह ने कहा कि उक्त होटल में उनके बेटे की रिंग सेरेमनी का प्रोग्राम चल रहा था। बहू को देने के लिए वे सोने का हार लेकर आए थे। प्रोग्राम के दौरान हार उन्होंने सोफे पर रख दिया। थोड़ी देर बाद देखा तो हार गायब था। होटल के कैमरे चेक किए तो पता चला कि चोर नाबालिग है और वह नीले रंग का सूट पहन कर अकेला ही होटल में आया था। हार चोरी करने के बाद तुरंत निकल गया।