जालंधर, ENS: महानगर में चोरी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही। आए दिन बेखौफ चोर दुकानों को निशाना बना रहे है। वहीं चोरों द्वारा सबसे व्यस्त बाजार में वारदात को अंजाम दिया गया। देर रात 1.24 बजे चोरों द्वारा भैरों बाजार में स्थित Sodal Garments की दुकान में चोरी की गई। 2 चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। इस दौरान चोर दुकान से 14 हजार की नगदी लेकर फरार हो गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है कि एक चोर दुकान में आता है और दुकान की तिजौरी से नगदी लेकर फरार हो जाता है।
जबकि दूसरी सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दोनों चोरों द्वारा शट के खोला जाता है। जिसके बाद दूसरा चोर बाहर बाइक को स्टार्ट करके खड़ा हो जाता है। वहीं दूसरा चोर दुकान में घुस जाता है। चोर दुकान से 2 मिनट में नगदी लेकर दुकान को बंद किए बिना बाहर आ जाता है। जिसके बाद दोनों चोर बाइक बिना स्टार्ट किए पैदल ही लेकर आगे निकल जाते है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए दुकान मालिक राजन चड्डा ने बताया कि देर रात 2 चोरों द्वारा दुकान में चोरी की गई। इस दौरान चोर दुकान पर कुछ नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि तिजौरी में 14 से 15 हजार चोर ले गए। उन्होंने कहा कि दुकान के ऊपर किरायेदारों ने शोर सुना और जैसे ही बाहर आए तब तक चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। जिसके बाद उन्होंने ही चोरी की वारदात की सूचना उन्हें दी। पीड़ित ने कहा कि घटना की शिकायत थाना 3 की पुलिस को दे दी है।