जालंधर, ENS: भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले को लेकर लगातार पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं इस घटना को लेकर एक ऑडियो सामने आई है, जिसमें व्यक्ति ने कहा कि भाजपा नेता के घर पर जो ग्रेनेड अटैक हुआ है, उसकी जिम्मेदारी मैं, जीशान अख्तर, बड़ा भाई हैप्पी पाशिया और बड़ा भाई शहजाद भट्टी द्वारा ली जाती है।
व्यक्ति ने आरोप लगाए है कि इस्लाम को टारगेट करने वाले व्यक्तियों को सपोर्ट करने को लेकर यह हमला करवाया गया है। वहीं व्यक्ति ने कई अन्य गंभीर आरोप लगाए है। जिसको लेकर व्यक्ति ने कहा कि जंग जारी रहेंगी। वहीं श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालो को लेकर भी व्यक्ति ने चेतावनी दी है। हालांकि इस मामले को लेकर किसी अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं हमारा चैनल इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।
वहीं इस मामले को लेकर मनोरंजन कालिया का कहना हैकि जिसने भी यह ऑडियो बनाकर वायरल की है, वह सिर्फ क्रेडिट लेने के लिए कर रहा है। उनका कहना हैकि ना तो उनकी पार्टी सत्ता में है और ना ही वह पिछले कुछ समय से एक्टिव है, ना ही पुलिस को कभी उन्होंने एनकाउंटर को लेकर कोई सूचना दी है।