जालंधर, ENS: होशियारपुर रोड़ पर स्थित 2 पक्षों में झड़प होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार चुंगी वाली गली के पास पैसों के लेन-देन को लेकर 2 पक्षों के बीच विवाद हो गया। जहां एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलियां चलाने का आरोप लगाया। गनीमत यह रही कोई अनहोनी घटना नहीं हुई। घटना की सूचना लोगों ने थाना नंबर 8 की पुलिस को दे दी। इस दौरान लोगों ने हमले के एक व्यक्ति को काबू कर लिया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए नरेश कुमार ने बताया कि चौगिट्टी का रहने वाला युवक उसका परिचित है, जिससे उसकी जेल में मुलाकात हुई थी।
युवक ने उसे फोन करके बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति खराब है और उसे पैसों की जरूरत है। जिसके बाद वह उसे 5 हजार रुपये देने के लिए चुंगी सर्विस स्टेशन के पास पहुंच गया। नरेश का आरोप है कि जैसे ही वह उसे 5 हजार रुपये देने लगा, वहीं पर घटना के दौरान युवक के 3 दोस्तों ने उस पर हमला कर दिया। जिसमें एक युवक ने पिस्टल निकालकर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए गोली चला दी। घटना के दौरान उसकी पत्नी वहां मौजूद थी और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। वहीं शोर सुनकर इकट्ठे हुए लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया। इस दौरान 2 युवक एक कार में आए और 2 युवकों को लेकर फरार गए।
नरेश कुमार ने कहा कि युवक के साथ उसकी कोई पुरानी रंजिश थी, जिस कारण उन्होंने गोली चलाई। इस दौरान, उनकी पत्नी ने हमलावर से पिस्टल छीन ली और वह पुलिस को सौंप दी गई। हालांकि, पकड़े गए युवक की लोगों ने जमकर धुनाई की। इस संबंध में थाने 8 के सब इंस्पेक्टर जगदीश सिंह ने कहा कि उन्हें उक्त मामले संबंधी कोई जानकारी नहीं मिली, मौके पर सीसीटीवी जा रहे हैं। हम फुटेज प्राप्त करेंगे और जांच करेंगे। फिलहाल गोलीबारी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।