जालंधर, ENS: 6 सितंबर को बाबा सिद्ध सोढल मंदिर में मेला आयोजित किया जा रहा है। मेले से पहले आज हंगामा होने का मामला सामने आया है। जहां मंदिर कमेटी और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में पिल्लर पर लगे एक्सटेंशन को लेकर माहौल गर्म हो गया ।
इस घटना को लेकर थाना 8 की पुलिस को दोनों कमेटियों के प्रबंधको द्वारा सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे थाना एसएचओ ने घटना का जायजा लिया और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा इमरात के पिल्लर लगाए गए एक्सटेंशन को हटवा दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों कमेटियों के प्रबंधको से बात करने के बाद पिल्लर पर लगे एक्सटेंशन को हटवा दिया गया है। एक्सटेंशन हटाने को लेकर किसी ने भी इसका विरोध नहीं किया। हालांकि मंदिर कमेटी के सदस्यों का कहना है कि गुरुद्वारा कमेटी की ओर से बड़ी मात्रा में लोगों को बुलाया गया और पिल्लर से एक्सटेंशन न हटाने के बारे में कहा गया। जिस कारण उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिल्लर पर लगे एक्सटेंशन को हटवा दिया गया।