गोदाम से भारी मात्रा में पार्सल बरामद
जालंधर, ENS: फोक्ल प्वाइंट में युवराज स्पोर्ट्स फैक्टरी के मालिक ने गोदाम से भारी मात्रा में अपना चोरी का सामान पकड़ा है। जिसको लेकर मौके पर भारी हंगामा हो रहा है। इस मामले को लेकर युवराज स्पोर्ट्स के मालिक करण तिवारी के भाई का आरोप है कि शंभू मंडल का गोदाम फोकल प्वाइंट में स्थित है। उनका कहना हैकि फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन पार्सल की शिकायत आने पर सामान वापिस किया जाता है।
इसकी आड़ में फ्लिपकार्ट का कपिल नामक व्यक्ति शंभू हब वाले के साथ मिलकर उनके सामान की शिकायत करते सामान को बदल लेता था और उनका जिम ट्रेसर का सामान को शंभू हब वाले के पास बेच देता था। जिसके बारे में जब उन्हें पता चला तो उन्होंने कपिल को काबू किया और उससे सख्ती से पूछताछ के बाद उन्हें पता चला कि शंभू नामक व्यक्ति का फोकल प्वाइंट पर गोदाम है। जहां उन्होंने भारी मात्रा में उनके पार्सल रखे हुए है।
इस दौरान तिवारी और उसका भाई जब गोदाम पर पुलिस और मीडिया के साथ पहुंचे तो उन्होंने गोदाम से 400 से 500 पार्सल पकड़े। तिवारी के भाई ने बताया कि पहले तो उनके साथ पीसीआर की टीम और फोकल प्वाइंट पुलिस की टीम मौके पर आई, लेकिन उन्होंने लैदर कॉप्लैक्स पुलिस चौकी के अधीन मामला आने के कारण कार्रवाई नहीं की। वहीं तिवारी के भाई ने कहा कि उन्होंने लैदर कॉप्लैक्स पुलिस चौकी को मामले की शिकायत दे दी है।
पीड़ित ने बताया कि काबू किए कर्मी ने माना कि वह पिछले एक साल से सामान लेकर आ रहा है। पीड़ित के अनुसार उनका 40 से 50 लाख का सामान पकड़ा गया है। दूसरी ओर शंभू हब के गोदाम के कर्मी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया। कर्मी का कहना हैकि पार्सल की वापसी का सामान उनके गोदाम में पड़ा है और यह उनकी कंपनी का अकेले का सामान नहीं है, बल्कि कई कंपनियों का वापसी का सामान उनके गोदाम में पड़ा है।