जालंधर, ENS: जालंधर सूर्य एक्लेव में स्थित ट्रिनिटी चर्च ऑडिटोरियम में विधानसभा के स्पीकर कुलतार संधवा और वित्त मंत्री हरपाल चीमा धार्मिक प्रोग्राम पर पहुंचे। जहां स्पीकर कुलतार संधवा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज चर्च में बिशप की जिम्मेदारी निभाने पर जॉस सबेस्टियन को बधाई देने पहुंचे है। नार्थ के विधायक बावा हैनरी की ओर से अपशाब्दली को लेकर कहा कि विपक्ष के एलओपी नेता प्रताप बाजवा की ओर से विधानसभा में माफी मांग ली थी और अब मामला खत्म हो गया है।
भाजपा द्वारा विधानसभा में बेअदबी की चर्चा को लेकर सवाल उठाए गए। जिसमें बेअदबी की चर्चा में एससी भाईचारे के गुरु धाम को लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया। वहीं स्पीकर संधवा ने कहावत देते हुए कहा कि छज्ज ता बोलें छाननी की बोले। उन्होंने कहाकि जो किसी दलित के माथा टेकने के बाद मंदिर को गंगा जल से नहाते है। वही श्री गुरु ग्रंथ साहिब को मानने वालों की बातों पर तरजीत करेंगे।
उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब सबको बराबर का मान सम्मान देते है। उन्होंने कहा कि जब श्री गुरु ग्रंथ साहिब को माथा टेका जाता है तब गुरु रविदास जी को भी माथा टेका जाता है, उस दौरान रामानंद जी, नामदेव जी और भगत कबीरदास जी को भी माथा टेका जा सकता है। स्पीकर संधवा ने भाजपा को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि ऐसी बाते पंजाब में नहीं चलेंगी, वह कहीं ओर चला सकते है।