जालंधर, ENS: नकोदर रेलवे फाटक लोहियां पर बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, लोहियां फाटक खुला हुआ था और उसी दौरान अचानक ट्रैक पर ट्रेन आ गई। इस दौरान ट्रेन के लोको पॉयलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, ट्रेन के लोको पॉयलट ने अचानक गाड़ी की ब्रेक लगाई और ट्रेन को फाटक के पीछे ही रोक दिया। बताया जा रहा है कि ट्रेन रोकने के बाद लोको पॉयलट और गार्ड ट्रेन से उतरे और सीधे गेटमैन के कैबिन में पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने देखा कि गेटमैन आराम से सो रहा था। उन्होंने सो रहे गेटमैन को उठाने की कोशिश की गई तो वह नहीं उठा, जिसके बाद लोको पॉयलट और गार्ड ने खुद ही फाटक को बंद किया। फाटक बंद करने के बाद ड्राइवर और गार्ड गाड़ी में सवार हुए और गाड़ी को रेलवे स्टेशन लोहियां की तरफ रवाना किया।
इस दौरान ड्राइवर के दोबारा फाटक बंद करने के दौरान कई दो पहिया वाहन फाटक के अंदर ही फंस गए लेकिन लोको पॉयलट को ले कर चला गया। जिसके बाद आम लोगों ने गेटमैन को उठाया तो उसने गलती मानने से इंकार कर दिया। इस दौरान लोगों की गेटमैन से कहासुनी भी हुई।