जालंधर, ENS: नगर निगम का अगले साल का वार्षिक बजट भी पास किया जाएगा। इसको लेकर आज मेयर वनीत धीर की अध्यक्षता में नगर निगम की पहली पार्षद हाउस की बैठक रेडक्रॉस भवन शुरू हुई। इस बैठक में नगर निगम कमिश्नर, पार्षद सहित बड़े अधिकारी मौजूद रहें। जहां अधिकारियों द्वारा पार्षदों के सवालों के जवाब दिए जा रहे है।
पार्षदों से बात करते हुए मेयर ने कहा कि जितने भी शहर के मुद्दे में है, उन एजेंडों को हाउस बैठक में मिलकर हल करवाया जाएगा। वह शहर में सुधार लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। पिछले 70 दिनों से मेयर बनने को लेकर विनीत धीर ने कुछ मुद्दों को शेयर किया। जिसमें मैन पॉवर, सीवरेज स्ट्रीट लाईट के मुद्दे शामिल है। सुपरपॉवर मशीन के जरिए आने वाले समय में सीवरेज की समस्या से निजात पाने के लिए कार्रवाही शुरू की जा रही है। जिसका पहला टेंडर जालंधर में लगने जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने माना कि नगर निगम में मशीनरी की काफी कमी देखने को मिली है। इस समस्या को भी जल्द हल किया जाएगा। ज्यादा घनी आबादी वाले इलाकों में टी-कनेक्शन को चैकिंग करवाने के लिए पार्षदों से मेयर ने अपील की है। 6 जेसीबी मशीने जल्द मुहैय्या करवाई जाएगी। इसी के साथ शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए 56 किलोमीटर तक एक मशीन के जरिए सफाई करवाने का काम शुरू किया जाएगा।
इस दौरान कच्चे कर्मियों को पक्का करने और मैन पॉवर की कमी को पूरा करने के लिए नए कर्मियों की भर्ती शुरू की जा रही है। शहर में जगह-जगह बने कूड़े के डंप को कवर का काम शुरू किया जाएगा, ताकि राहगीरों को गंदगी से छुटकारा मिल सके। कूड़े से शहर को मुक्त करवाने के लिए 110 बोलेरो गाड़ी मुहैय्या करवाई जा रही है। इस दौरान पार्षदों सहित लोगों से कूड़े को गली या शहर में खुलेआम ना फेंकने की अपील की है।
इस दौरान अगर कोई व्यक्ति अपील के बाद शहर में खुलेआम कूड़ा फेंकने से नहीं रोकते तो वह उनसे संपर्क करें ताकि उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। जल्द नहर की बाउंडरी को साफ-सुथरा बनाने के लिए उन पर फैसिंग लगाई जा रही है। इसी के तहत नहर को साफ करने के लिए योजना बनाई गई है ताकि आने वाले समय में नहरों को गंदगी से मुक्त करवाया जाए।