जालंधर, ENS: देहात के शाहकोट से बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव भोयपुर में शाहकोट क्षेत्र से संबंध रखने वाला भारतीय युवक एक माह पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। इस मामले को लेकर थाना में लापता की शिकायत दी थी। लापता नौजवान की पहचान शरणदीप सिंह पुत्र सतनाम सिंह के रूप में हुई है। शरणदीप कृषि और कुश्ती में संलग्न था और अभी कुंवारा था। बताया जा रहा हैकि वह नशे का आदी है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 115(2), 118(2), 191(3), 190, 351(2) के तहत जालंधर जिले के शाहकोट पुलिस स्टेशन में झगड़ा करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें से वह जमानत पर बाहर था।

मामले की जानकारी के पिता सतनाम सिंह ने बताया कि उनका इकलौता बेटा है और उन्हें पता चला है कि वह भारत-पाक सीमा पार कर पाकिस्तान में प्रवेश कर गया है। बताया जा रहा है कि उसे पाकिस्तान के कसूर सेक्टर में पाकिस्तान रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया है। हैरानी की बात यह है कि बीएसएफ की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई कि उसने सीमा कैसे पार की। ऐसे में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक किन परिस्थितियों में सीमा पार कर गया। दूसरी ओर मामले की जानकारी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को दे दी गई है और आगे की जांच जारी है।
जानकारी के मुताबिक शरणदीप पर पहले भी एफआईआर दर्ज है और वह कुछ समय महीने पहले कपूरथला जेल में रह चुका है। इस मामले को लेकर सीनियर पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एजेंसी की ओर से उन्हें 2 दिन पहले सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, वहीं परिवार से भी इस मामले को लेकर बात की जा रही है।
