जालंधर (ens) : पठानकोट बाईपास के पास स्थित डी-मार्ट स्टोर में एक महिला का पर्स चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़िता किरण ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ डी-मार्ट में खरीदारी करने गई थी। इस दौरान उन्होंने पर्स ट्रॉली में रखा हुआ था। किरण के अनुसार अज्ञात व्यक्ति ने चालाकी से ट्रॉली में रखा पर्स चुरा लिया। पर्स में 10 हजार रुपये नकद, सोने के आभूषण और दस्तावेज रखे हुए थे। चोरी का पता तब चला जब शॉपिंग पूरी करने के बाद वह कैश काउंटर पर पहुंची और भुगतान के लिए पर्स ढूंढने लगी।
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता ने तुरंत स्टोर मैनेजर को इसकी सूचना दी और बाद में पुलिस को भी शिकायत दर्ज करवाई। स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, लेकिन चोरी इतनी सफाई से की गई थी कि फुटेज में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया।
फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद डी मार्ट में शॉपिंग करने आए ग्राहक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है।