जालंधर, ENS: गोराया में रुडका रोड पर सबसे व्यस्त वाले इलाके में लूट की वारदात सामने आई है। जहां एक्टिवा पर सवार 2 युवक महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि महिला अन्य महिला के साथ दुकान के बाहर खड़ी थी। इस दौरान एक्टिवा सवार दोनों युवक आए और सरेआम महिला के हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गए।
महिला के पति रोशन कुमार ने कहा कि वह काम पर गया हुआ था। इस दौरान पत्नी का फोन आया कि उसके साथ स्नेचिंग हो गई है। जब वह मौके पर पहुंचे तो वहां दुकान पर लगे कैमरे की सीसीटीवी फुटेज चैक की उसमें दो युवक चंद सैकेंड में पत्नी के हाथों से पर्स छीनकर फरार हो गए।
वहीं पीड़ित महिला सरबजीत ने बताया कि वह एक दुकान से कपड़े खरीदने आई थी। कपड़े खरीदने के बाद जब वह दुकान के बाहर खड़ी हुई, तभी काले रंग के स्कूटर पर सवार युवक आए और उसके हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गए। पर्स में 2 नकदी, मोबाइल फोन और उसका आधार कार्ड था। पीड़िता के पति रोशन लाल ने बताया कि घटना की शिकायत गोराया पुलिस को दर्ज करवा दी गई है।