जालंधर, ENS: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत सीआईए स्टाफ ने कार्रवाई करते हुए तस्कर को गिरफ्तार किया है। दरअसल, देहात के इंस्पेक्टर पुष्प बाली ने टीम के साथ मिलकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 701 ग्राम हेरोइन बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर पुष्प बाली ने बताया कि दिनांक 06.07.2025 को एसआई हरजीत सिंह की अध्यक्षता में थाना आदमपुर क्षेत्र में गश्त के दौरान मौजूद थी।
इस दौरान पुलिस पार्टी गेट गांव मदारां के पास पहुंची, तो सड़क किनारे गेट मदारा के पास एक नवयुवक खड़ा था, जिसके हाथ में एक मोमी लिफाफा था। व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर मोमी लिफाफा फेंक दिया और भागने की कोशिश की। लेकिन एसआई हरजीत सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ उसे पकड़कर उसका नाम पूछा।
नवयुवक ने अपना नाम शुभम शर्मा पुत्र केशव नंद वासी पड़ियां थाना आदमपुर, जिला जालंधर बताया। जब लिफाफा खोलकर उसकी जांच की गई, तो उसमें 701 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस पर एसआई हरजीत सिंह ने शुभम शर्मा के खिलाफ मामला संख्या 108 दिनांक 06-07-2025, अपराध संख्या 21/C-61-85 NDPS एक्ट थाना आदमपुर, में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि पहले भी हेरोइन बेचने के 2 मुकदमे दर्ज हैं। जिसे आज अदालत में पेश कर माननीय अदालत से पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।