जालंधर, ENS: लंबा पिंड चौक में स्थित फ्लाईओवर पर सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां देर रात ट्रक ने Kia कार को टक्कर मार दी। वहीं घटना में Kia कार की इनोवा गाड़ी से टक्कर हो गई। इस घटना में गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान देर रात हाईवे पर जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को सड़क किनारे करने के बाद ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाना शुरू किया।
बताया जा रहा है कि खड़ी गाड़ी में ट्रक चालक ने टक्कर मारी। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित कार चालक ने बताया कि ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण सभी गाड़ियां धीरे से चल रही थी। इस दौरान ट्रक चालक ने शराब का सेवन किया हुआ था। इस दौरान ट्रक चालक ने Kia गाड़ी को टक्कर मार दी और Kia गाड़ी की उनकी इनोवा से टक्कर हो गई। पीड़ित ने कहा कि उनकी इनोवा की आगे खड़े वाहन में टक्कर हो गई।
गनीमत यह रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हआ है। पीड़ित ने बताया कि वह लुधियाना से कीर्तन करके लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि वह दरबार साहिब में कीर्तन करते है। घटना ने जानी नुकसान होने से बचाव रहा, लेकिन गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
पीसीआर कर्मी ने कहा कि गाड़ी चालक से मामले को लेकर बात की गई, लेकिन उन्होंने कार्रवाई करवाने से मना कर दिया है। पीसीआर कर्मी का कहना कि ट्रक चालक से ब्रेक ना लगने से यह हादसा हुआ है। वहीं थाना 3 के एसएचओ द्वारा घटना का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हआ है। ट्रक चालक से ब्रेक ना लगने के कारण यह हादसा हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।