जालंधर (अनिल वर्मा): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा चाहे आम जनता को ईंमानदार एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने के लिए प्रयास किए जा रहे है मगर इन प्रयासों की हवा जालन्धऱ नगर निगम के अधिकारी खुलेआम निकाल रहे हैं। निगम दफ्तर की बेसमैंट में सीमा आर्ट द्वारा अभी भी सरेआम अपनी वर्कशाप चलाई जा रही है जहां दिन रात बैरीकेट तथा फ्लैक्स बोर्ड का लाखों करोड़ों रुपयों का कारोबार किया जा रहा है।
इस बेसमैंट से कब्जा खाली करवाने के लिए निगम की तहबाजारी, बीएंडआर तथा विज्ञापन शाखा पिछले 10 सालों से मुंह की खा रही है चाहे विभिन्न ब्रांचो की ओर से सीमा आर्ट को बेसमैंट का कब्जा खाली करने के लिए नोटिस जारी किए गए मगर उन्हे मुकाम तक नहीं पहुंचाया गया।

इसके पीछे सबसे बड़ा कारण भाजपा तथा कांग्रेस सरकार के वे नेता थे जोकि अपनी मुफ्त की राजनीति चमकाने के लिए वगार पर अपने फ्लैक्स बोर्ड छपवाते थे और बदले में नगर निगम की बेसमैंट तथा पार्किंग एरिया का कब्जा खाली नहीं करवाया जाता था।
अब निगम प्रशासन की बागडोर आम आदमी पार्टी के हाथ में है और ईमानदार छवि वाले मेयर विनीत धीर इस मामले से पूरी तरह से अनजान है कि उनके दफ्तर की बेसमैंट में सीमा आर्ट द्वारा अवैध कब्जा करके अपनी वर्कशाप चलाई जा रही है। मामले सबंधी मेयर विनीत धीर को एक सोसायटी ने शिकायत दी जिसमें निगम के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही के सबूत दिए गए हैं कि कैसे इन अधिकारियों ने अपनी ड्यूटी में कौताही बरत कर निगम की बेसमैंट पर अवैध कब्जा करवाया।
मेयर विनीत धीर ने कहा कि उनके ध्यान में यह मामला अभी आया है कि वह जल्द ही पूरे मामले की जांच करवा कर शीघ्र ही कानूनी कारवाई करेंगे।