जालंधर, ENS: श्री हरिमंदिर साहिब को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के मामले में पुलिस ने फरीदाबाद से शुभम दुबे नामक युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच में शामिल किया है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से लगातार गोल्डन टेंपल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिल रही थी। इस धमकी भरी ई-मेल को लेकर जालंधर के मशहूर शक्ति पीठ श्री देवी तालाब मंदिर को लेकर पुलिस स्तर्क हो गई है। ऐसे में श्री देवी तालाब मंदिर की सिक्योरिटी में बढ़ौतरी कर दी गई है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए एएसआई इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मंदिर की सिक्योरिटी बढ़ाई है। ऐसे में उनके साथ प्राइवेट सिक्योरिटी भी मंदिर के तीनों गेटों पर मौजूद है। उन्होंने बताया कि मंदिर की सिक्योरिटी के लिए 8 मुलाजिम तैनात है। अमरनाथ यात्रा को लेकर सिक्योरिटी के पुख्ता प्रबंध किए गए है। ऐसे में मंदिर को आने वाले श्रद्धालु के बैग की तालाशी के बाद ही उन्हें मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है। वहीं मंदिर में 3 महिला मुलाजिम तैनात किए गए जो कि महिलाओं की जांच करने के बाद मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति देती है।
बता दें कि गोल्डन टेंपल को लगातार तीन दिनों से ई-मेल के जरिए आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिल रही थी। जिसके बाद अमृतसर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उनकी टीम ने फरीदाबाद से शुभम दुबे नामक युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है। जांच में सामने आया है कि शुभम बीटेक पास आउट है और विभिन्न कंपनियों में काम कर चुका है। उसके लैपटॉप और फोन भी जब्त किए गए हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच जारी है।
पुलिस ने कहा कि अभी तक पूरी सफलता नहीं मिली है, लेकिन जांच जारी है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच में अमृतसर पुलिस ने दिल्ली, फरीदाबाद और तमिलनाडु पुलिस के साथ भी संपर्क किया है। तमिलनाडु के अधिकारियों ने भी बताया कि वहां भी ऐसी ई-मेलें मिली हैं। पुलिस कमिशनर ने कहा कि वीपीएन और तकनीक का उपयोग करके धमकाने वाले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पंजाब पुलिस की टीम सक्षम है और हर दिशा से जांच चल रही है।