जालंधर, ENS: महानगर में प्राइवेट स्कूल के ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बस चालक को 6 तारीख को रिकवरी वाले अपने साथ ले गए थे। परिजनों का कहना है कि वह घर से यह कहकर लेकर गए थे कि उन्होंने हमीरा से कोई बस लेकर आनी है।
परिवार ने बताया कि उसके बाद से बेटे के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद लापता होने को लेकर वहां गुरुद्वारा साहिब में अनाउंसमेंट भी करवाई गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। परिवार ने आरोप लगाए है कि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद अब वहां खाली प्लाट से बेटे का शव बरामद हुआ है। परिवार ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है।