जालंधर, ENS: पंजाब सरकार ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूली बसों के लिए कई कड़े कदम उठाए थे। लेकिन कई स्कूल सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन नहीं करते। ऐसा ही एक मामला फिल्लौर के वेरका मिल्क प्लांट के पास देखने को मिला, जहां निजी स्कूल की बस के ड्राइवर ने 4 गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस घटना में सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं कार चालकों ने बताया कि बस का ड्राइवर इस तरह बस को चला रहा था जैसे वह नशे की हालत में हो।
इस मौके पर पार्षद शंकर संधू ने कहा कि स्कूल कंडम बसें चला रहे हैं और यदि इनकी गलती से बच्चों को कोई नुकसान होता है तो कौन जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं एएसआई जसविंदर सिंह ने कहा कि स्कूली बस ने 4 गाड़ियों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त किया है। उन्होंने बताया कि ड्राइवर के अनुसार बस के ब्रेक काम नहीं कर रही थी। लेकिन जो भी हो, यह जांच का विषय है क्योंकि माता-पिता अपने बच्चों को इन बसों के भरोसे स्कूल भेजते हैं।