जालंधर, ENS: पंजाब में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी और धुंध का कहर जारी है। वहीं घने कोहरे के कारण खाने की तलाश में जंगली जानवर शहरों तक पहुंचने शुरू हो गए है। ताजा मामला पठानकोट चौक के पास रिहायशी इलाके की सड़कों पर सांभर आने का सामने आया है। सांभर को रिहायशी इलाको की सड़कों पर घूमता देखकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।
लोगों को देख सांभर भागता हुआ खाली प्लाट में घुस गया, जिसकी सूचना लोगों ने वन विभाग और पीसीआर टीम को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों व पीसीआर टीम को कड़ी मशक्कत के बाद सांभर को पकड़ा। वन विभाग के अधिकारी ने कहां कि कई प्रयासों के बावजूद उन्होंने पुलिस व लोगों की मदद से सांभर को पकड़ा।
वन विभाग की टीम ने कहां कि सांभर का इलाज के बाद उसे होशियारपुर के जंगलों में छोड़ देंगे, वहीं पीसीआर टीम ने कहां कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि पठानकोट चौक के पास खाली प्लाट में सांभर घुस गया है और उन्होंने मौके पर पहुंच वन विभाग की टीम की मदद से की, जिन्होंने सांभर को पकड़ लिया। वन विभाग द्वारा सांभर को जंगली इलाकों में ले जाया जा रहा है।
